गोरखपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. जिले के भरोहिया गांव स्थित पीतेश्वर नाथ मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया. बता दें, सीएम योगी मानसरोवर मंदिर में अति प्रचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के बाद स्थापित प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. सीएम के इस दौरे में धार्मिक कार्यों की संख्या ज्यादा रही.
गोरखपुर: महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने पीतेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
यूपी के गोरखपुर में महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान जिले के भरोहिया गांव स्थित पीतेश्वर नाथ मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया.
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर इस शिव मंदिर पर अक्सर योगी आदित्यनाथ आते रहते हैं. आज महाशिवरात्रि के अवसर पर उनके आने को लेकर यहां पर सारी तैयारी प्रशासन ने कर रखी थी. सीएम का आना यहां तय था, लेकिन कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं था. गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन योगी का मंदिर जाने का कार्यक्रम बना. इससे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं.
ये भी पढ़ें: गोरखपुरः ठगी करने वाली 'गोल्डन लाइन' कंपनी के 3 सदस्य गिरफ्तार