गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर की जनता को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को गोरखपुर में 122 करोड़ की सड़क और विकास की 175 योजनाओं शिलान्यास किया. उन्होंने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम को संपन्न किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर के साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी है. बुद्ध सर्किट के साथ शहर को फोरलेन से जोड़ने, चिड़ियाघर और रामगढ़ ताल क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. इसके साथ ही राजघाट को विकसित कर उसे देखने योग्य बनाया गया है.
गोरखपुर: सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 175 योजनाओं का किया शिलान्यास - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर में 122 करोड़ की सड़क और विकास की 175 योजनाओं शिलान्यास किया. इस दौरान गोरखपुर के ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 175 योजनाओं का किया शिलान्यास
नगर निगम के 70 वार्डों में 153 सड़कों और नालियों का शिलान्यास किया गया. जिला नगरीय विकास अभिकरण और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सड़कों और नालियों का निर्माण करेंगी. डूडा को 60 और आरईएस को 93 सड़कों के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है. सहजनवां नगर पंचायत की 12 गलियों में इंटरलाकिंग सड़क, ह्यूम पाइप लाइन नाली और स्लैब का निर्माण कराया जाएगा.