उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दी गृह जनपद को 21 सड़कों की सौगात - भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला

सीएम योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर को 21 सड़कों को सौगात की. सीएम में इन सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया. इन सड़कों के निर्माण में तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत का अनुमान है.

सीएम योगी ने दी गृह जनपद को 21 सड़कों की सौगात.
सीएम योगी ने दी गृह जनपद को 21 सड़कों की सौगात.

By

Published : Nov 29, 2020, 10:41 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी ने अपने गृह जनपद को रविवार को 21 सड़कों की सौगात दी. साथ ही सीएम ने प्रदेश भर में जिला पंचायतों द्वारा हॉट मिक्स प्लांट से बनने वाली सड़कों का भी वर्चुअल शिलान्यास किया, जिसकी कुल लंबाई 26.48 किलोमीटर है. इन सड़कों की लागत में तीन करोड़ 14 लाख 68 हजार रुपये का अनुमान लगाया गया है. कार्यक्रम एनआईसी भवन सभागार में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक विपिन सिंह, शीतल पांडे, मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ.

सीएम योगी ने दी गृह जनपद को 21 सड़कों की सौगात.
बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया कि सीएम योगी प्रदेश के विकास के साथ ही गोरखपुर के विकास पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में जिलों को नई-नई सौगात मिल रही हैं. इसी क्रम में रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाने वाली 21 सड़कों का शिलान्यास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details