गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के चौरी-चौरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजादी के इतिहास को अपने में समेटे चौरी-चौरा स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आध्यात्मिक केंद्रों और शहीद स्थलों के निर्माण को लेकर संकल्पित है. यही वजह है कि ऐसे केंद्रों के लिये विकास योजना शुरू हुई हैं और करोड़ों रुपये खर्च करके उसके इतिहास और महत्व को संजोने का कार्य किया जा रहा है.
योगी आदित्यनाथ रविवार को नवरात्र के पहले दिन तरकुलहा माता का मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. सौंदर्यीकरण का उद्घघाटन करने के बाद जनसभा स्थल पर पहुंचे. सीएम योगी ने जनता को संबोधित करने हुए सबको नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. तरकुलहा मां को देवी का स्वरूप बताया. उन्होंने कहा कि तरकुलहा मन्दिर का यह पहले चरण का विकास है, जिसमें 2 करोड़ 12 लाख 88 हजार रुपये खर्च होंगे.