गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस नामांकन पत्र के साथ उन्होंने निर्वाचन आयोग के समक्ष जो शपथ पत्र दाखिल किया है उसके अनुसार योगी की कुल संपत्ति 1.54 करोड़ है. उनके पास हथियार के रूप में राइफल और रिवाल्वर भी है.
आप जानकर हैरान होंगे कि योगी आदित्यनाथ हाईटेक युग में अभी भी मात्र 12 हजार की कीमत वाला मोबाइल रखते हैं जो सैमसंग कंपनी का है. शपथ पत्र में उन्होंने अपने पिता के रूप में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का नाम अंकित किया है.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
इसके अलावा जमीन जायदाद में भी उनका कालम पूरी तरह से खाली है. हालांकि योगी के पास 2014 के लोकसभा चुनाव के शपथ पत्र के अनुसार तीन गाड़ियां थीं लेकिन वर्तमान में उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं है. आयकर रिटर्न के रूप में इन 5 वर्षों में प्रतिवर्ष एक लाख के हिसाब से आय में बढ़ोतरी हुई है. 2016 में योगी आदित्यनाथ ने आठ लाख के करीब आयकर दिया था जो 4 फरवरी 2022 को शपथ पत्र दाखिल करते समय 13 लाख के करीब है.
योगी का बैंक अकाउंट दिल्ली संसद भवन परिसर से लेकर लखनऊ विधानसभा और गोरखनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भी है. स्टेट बैंक से लेकर पंजाब नेशनल बैंक में योगी के अकाउंट हैं. कुछ बैंक अकाउंट में लाखों की जमा पूंजी है तो कुछ अकाउंट हजार रुपये से संचालित हो रहे हैं.
उनके कान में 20 ग्राम सोने का कान का कुंडल है जिसकी खरीदारी के समय कीमत 40 हजार रुपये थी. शपथ पत्र पर योगी अधिवक्ता हरि प्रकाश मिश्र ने हस्ताक्षर किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप