उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी ने निर्माणाधीन मानसरोवर मंदिर का किया निरीक्षण - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सीएम योगी ने निर्माणाधीन मानसरोवर मंदिर का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सीएम योगी ने निर्माणाधीन प्राचीन मानसरोवर मंदिर का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Aug 31, 2019, 8:13 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 7 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण कराए जा रहे प्राचीन मानसरोवर मंदिर और रामलीला मैदान का निरीक्षण किया. इस मंदिर का निर्माण सैकड़ों वर्ष पहले राजा मान सिंह द्वारा कराया गया था.

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर से नाथ संप्रदाय का काफी अहम जुड़ाव रहा है और जो भी गोरक्ष पीठाधीश्वर होता है, वह इस मंदिर में आकर जरूर पूजा-अर्चना करता है.

सीएम योगी ने निर्माणाधीन प्राचीन मानसरोवर मंदिर का किया औचक निरीक्षण.

विकास कार्यों का लिया जायजा

सीएम योगी ने प्राचीन मानसरोवर मंदिर और प्राचीन रामलीला मैदान में निर्माणधीन विकास कार्यों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. सीएम ने अधिकारियों को गुणवत्ता परक और समय से कार्य को पूरा करने का आदेश दिया है.

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

वहीं मानसरोवर मंदिर की देख-रेख कर रहे लोगों को सीएम योगी ने बताया कि भगवान की मूर्ति किस जगह पर होगी. साथ ही उन्होंने मंदिर को सुंदर और भव्य बनाने के साथ ही प्राचीन पोखर का सौंदर्यीकरण, शौचालय का निर्माण, अतिथि भवन, पार्किंग स्टेज, बाउंड्रीवाल और रंग-रोगन आदि गुणवत्तापरक कार्य कराने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर जेल पहुंचे सांसद रवि किशन, राम प्रसाद बिस्मिल शहीदी स्थल पर किया नमन

भीड़ की समस्या से निपटने के दिए निर्देश

सीएम योगी ने बताया कि पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि अक्सर मंदिरों में जब भीड़ बढ़ जाती है तो उसे संभाल पाना मुश्किल होता है. ऐसे में मंदिर निर्माण के वक्त यह देखना जरूरी है. ताकि त्योहारों के समय भीड़ बढ़ने पर किस तरह से उसको दूसरी दिशा से बाहर निकाला जा सके.

ये भी पढ़ें:गोरखपुर: सीएम ने लगाया जनता दरबार, सैकड़ों फरियादियों की सुनी फरियाद

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम योगी ने मानसरोवर के सौदर्यीकरण को लेकर करोड़ों की परियोजना का शिलान्यास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details