गोरखपुर: देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम की छिड़ी लड़ाइयों में 4 फरवरी 1922 का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन गोरखपुर के चौरी चौरा से एक ऐसी चिंगारी उठी थी, जिससे ब्रिटिश हुकूमत हिल गई थी. इस तिथि के वर्ष 2021 में सौ वर्ष पूरे होने और प्रदेश की योगी सरकार शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रही हैं, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होकर घटना के नायकों के सम्मान में डाक टिकट जारी करेंगे. इस बात की घोषणा खुद सीएम योगी ने किया है जो 27 जनवरी को खुद चौरी चौरा पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी सुविधाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
चौरी-चौरा कांड पर डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया निरीक्षण - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
चौरी चौरा कांड के सौ वर्ष पूरे होने और योगी सरकार इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रही है. 4 फरवरी को पीएम मोदी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में डाक टिकट जारी करेंगे. गुरुवार को सीएम योगी ने चौरी चौरा पहुंचकर शताब्दी वर्ष की तैयारियों का जायजा लिया.
चंदन कि माला पहनाने का निर्देश
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद स्थली पर पुष्प अर्पित किया. उनका खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करना इस आयोजन के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है. निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद स्थल पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, जिन क्रांतिकारियों ने चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना में अपने प्राणों की आहुति दी है. उनकी प्रतिमाओं का ढंग से रंग रोगन किया जाए. शहीदों की प्रतिमाओं में दक्षिण भारत में पाई जाने वाली सुगंधित चंदन की माला पहनाई जाए. सीएम योगी ने इस दौरान शहीद स्थल के परिसर की खूबसूरती को कायम रखने के लिए अधिकारियों को हर स्तर पर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया.
4 फरवरी 2021 को शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे, जिसके माध्यम से उन्हें चौरी चौरा के महान नायकों की एक ऐसी तस्वीर दिखाने का प्रयास है जो खुद में आजादी की गाथा बयां कर रही हो. पीएम मोदी इस दौरान लोगों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे. सीएम योगी ने कहा पूरे वर्षभर विभिन्न तरह के आयोजनों के जरिए इस ऐतिहासिक घटनाक्रम को जीवंतता प्रदान की जाएगी. बच्चों भी इस घटना को याद रख सकें इसकी भी योजना जिला प्रशासन तैयार कर चुका है साथ ही एक लोगों के माध्यम से इसकी मौजूदगी प्रशासनिक कार्यालयों में भी पहुंचाई जाएगी.