गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 सहित पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम पर रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. बैठक में गोरखपुर बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. यह समीक्षा बैठक बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुई. बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जाना. वहीं बीआरडी की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की.
गोरखपुर: सीएम योगी ने कोविड, जेई और AES को लेकर की समीक्षा बैठक - जेई और एइएस को लेकर बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों का हाल-चाल भी जाना.
मुख्यमंत्री का आगमन रविवार दोपहर के बाद गोरखनाथ मंदिर में हुआ. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कोविड-19 और जेई, एईएस की रोकथाम को लेकर गोरखपुर बस्ती मंडल के स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह चुनौतियों का दौर है. हमें कोविड-19 के साथ ही जेई, एईएस पर भी पूर्ण रूप से रोकथाम लगानी है. ऐसे में कहीं से किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए. शासन की ओर से समुचित व्यवस्था के साथ ही मरीजों के इलाज और सुविधाओं को गंभीरता के साथ लिया जाए. सभी मिलकर जल्द ही इस वैश्विक महामारी कोविड-19 और जेई, एईएस पर पूरी तरीके से लगाम लगा पाएंगे. प्रदेश सरकार लोगों के साथ है. वहीं इलाज के दौरान डॉक्टर, कर्मचारी और अधिकारी भी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए समुचित सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कर मरीजों का इलाज करें.