गोरखपुर:दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर और नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'पूर्वांचल का सतत विकास: मुद्दे, रणनीति एवं भावी दिशा' विषयक 3 दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार और संगोष्ठी का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल के बारे में जानबूझकर एक सोच विकसित की गई है. यह सोच थी कि पूर्वांचल गरीब और पिछड़ा है. जवाबदेही से बचने के लिए अकादमिक संस्थाओं ने भी इस पर मुहर लगा दी. लिहाजा हमने भी उसी को स्वीकार कर लिया, लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में सरकार के मंत्री, शासन के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालय परिवार, बोर्ड के सदस्य, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
विकास के लिए बनना होगा आत्मनिर्भर
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कैंब्रिज और हार्वर्ड हमारा विकास नहीं करेंगे. हमें खुद पूर्वांचल के विकास की गौरव गाथा लिखनी होगी. हमें खुद आत्मनिर्भर बनना होगा. हमने खुद नकलची और दूसरों पर निर्भर होने का ठप्पा लगाने की आदत रही है. हमारी सोच ने हमें ऐसा बना दिया था. हमें अपनी सोच को बदल कर अब खुद को आत्मनिर्भर बनाना होगा. पूर्वांचल को हम देश की सबसे समृद्ध धरा बनाएंगे. इसके लिए हमें स्थानीय युवाओं किसानों और शिल्पकारों को जोड़ना होगा.