उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने उद्योग भवन का किया लोकार्पण, कहा- उद्योगों की स्थापना में इसका अहम रोल - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में उद्योग भवन का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सभी को मिलकर सकारात्मक भूमिका के साथ आगे आना होगा.

सीएम योगी ने उद्योग भवन का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने उद्योग भवन का किया लोकार्पण

By

Published : Dec 4, 2020, 8:34 PM IST

गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नवनिर्मित उद्योग भवन का शुक्रवार को लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया. उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में चेम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज औद्योगिक विकास की प्रमुख संस्था है. सन 1989 में गीडा की स्थापना के बाद से चेम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज के भवन की मांग की जा रही थी जो अब जाकर पूरी हो रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सभी को मिलकर सकारात्मक भूमिका के साथ आगे आना होगा. देश और प्रदेश के अन्दर औद्योगिक वातावरण बना है. अच्छे प्रयास से ही विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है. प्रदेश में सुरक्षा, सुविधा का वातावरण सृजित है. इसके कारण बड़े पैमाने पर प्रदेश में निवेश हुआ है.

परम्परागत उद्योग एक बड़े निवेश का आधार


सीएम योगी ने कहा कि परम्परागत उद्योग एक बड़े निवेश का आधार है और परम्परागत उद्योग को विकसित करने के लिए नीति भी प्रख्यापित की गयी है. एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा दिया गया है. गोरखपुर में इस योजना के तहत टेरा कोटा को चयनित किया गया है. कुम्हारों को अपने हस्तशिल्प विकसित करने के लिए अप्रैल से जून तक तालाबों से नि:शुल्क मिट्टी निकालने की अनुमति दी गई जो कुम्हारों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुआ. मिट्टी के बरतन कारीगरों ने व्यापक तौर पर तैयार किया है.

कुशीनगर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हस्तशिल्पियों को विकसित करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण, किट्स, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है. गोरखपुर की कनेक्टिविटी हर महानगर से है. प्रदेश में 7 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और 14 पर कार्य चल रहा है. कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास की आधारशिला इन्फ्रास्ट्रक्चर है.

उद्योगों के विकास के लिए गोरखपुर में 300 एकड़ जमीन प्रस्तावित


इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने मण्डल में औद्योगिक विकास की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उद्योगों के विकास के लिए गोरखपुर में 300 एकड़ भूमि भीटी रावत में प्रस्तावित की गई है. उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है. चेम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि पूर्वांचल में औद्योगिक विकास के लिए चेम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज समर्पित है और मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में प्रदेश में औद्यागिक वातावरण का सृजन हुआ है.

गीडा को लैण्ड बैंक बढ़ाने के निर्देश


मुख्यमंत्री ने उद्योगों को विकसित करने के लिए गीडा को लैण्ड बैंक बढ़ाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि, गोरखपुर में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं है. साथ ही उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का समय सीमा के अन्दर निस्तारण किए जाने का निर्देश भी दिया. सीएम ने कहा कि, बैंकर्स को उद्योगों के साथ जोड़ने और व्यापार की सुगमता को बनाये रखने के दृष्टिगत नियमों में सरलीकरण के साथ सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details