उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बेखौफ होकर उद्योगपति करें निवेश: सीएम योगी - गोरखपुर खबर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण(गीडा)के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. सीएम योगी ने इस दौरान उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार ने प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म कर दिया गया है.

etv bharat
उद्यमी सम्मेलन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन.

By

Published : Dec 4, 2019, 11:16 PM IST

गोरखपुर: जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह पर फिक्की और गीडा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित औद्योगिक विकास सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में फिक्की से जुड़े कई बड़े उद्योगपति और गोरखपुर क्षेत्र के उद्योगपति शामिल हुए. सरकार की औद्योगिक नीतियों को बताने के लिए प्रमुख सचिव उद्योग से लेकर आयुक्त तक कार्यक्रम में मौजूद रहे.

उद्यमी सम्मेलन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन.

सीएम योगी ने उद्योगपतियों को किया सम्मानित
सीएम योगी ने इस दौरान उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार ने प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म कर दिया गया है. जो ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे अपना हश्र मालूम है. उन्होंने इस दौरान 6 उद्योगपतियों को सम्मानित भी किया. गोरखपुर में उद्योगों की स्थापना को लेकर सीएम ने कहा कि यह पूरे पूर्वांचल समेत पश्चिमी बिहार और नेपाल का बड़ा बाजार क्षेत्र है. जहां व्यापार और व्यवसाय दोनों की असीम संभावना है. यह शहर कनेक्टिविटी के मामले में रोड ट्रांसपोर्ट और हवाई सेवा में भी अपनी मजबूत उपस्थिति बना चुका है.

उद्योगपतियों की समस्याएं हर हाल में समय से होगी हल
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर से लखनऊ जाना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की उद्योग नीति बंद कमरे में नहीं बनी है. उनकी सरकार ने जनता, विशेषज्ञों की राय से इसे बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याएं हर हाल में समय से हल होगी. इसके लिए संबंधित जिले के डीएम उद्यमियों के साथ नियमित बैठक करेंगे. पात्रता के आधार पर हर किसी को पूरी पारदर्शिता से इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि शॉर्टकट के आधार पर कोई भी लाभ कमाने की कोशिश न करें क्योंकि यह रास्ता एक दिन परेशानी का कारण जरूर बनता है.

इसे भी पढ़ें- अच्छी सड़कें और पुलों के निर्माण से विकास को मिलती है गति: सीएम योगी

वहीं इस दौरान उद्योगपतियों ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपने विचार रखें. जाने-माने उद्योगपति चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की औद्योगिक नीति भले अच्छी हो, लेकिन जब तक मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ महीने में सीधे संवाद नहीं करेंगे. तब तक उद्योगों की स्थापना का बेहतर माहौल तैयार नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम वहीं बात समझ पा रहे हैं जो उनके अधिकारी बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details