गोरखपुर: सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल के उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की साफ मंशा है कि जिला मुख्यालय को फोरलेन की सड़कों से जोड़ा जाए. साथ ही तहसील और ब्लाक मुख्यालयों को भी 2 लेन की सड़क का तोहफा मिले. इस दिशा में प्रयास भी तेजी से हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि किसी भी देश और क्षेत्र के विकास में वहां की सड़कों और पुलों का बड़ा योगदान होता है.
सीएम योगी ने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल का किया उद्घाटन
सीएम योगी ने कहा कि कार्यकर्ता बार-बार कह रहे थे कि संत कबीर नगर होते हुए राजधानी लखनऊ की तरफ जाने के लिए राप्ती नदी पर पुल का बनाया जाना बेहद जरूरी है. आज उनकी मांग पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि सड़कों का महत्व इस बात से लगाया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ से बनारस और बलिया को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस की जो घोषणा की थी, उसके निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि नेपाल को जोड़ने के लिए भी फोरलेन का मार्ग तैयार हो रहा है.
बीजेपी सरकार का विकास है पहला एजेंडा
सीएम योगी ने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले की सरकारें क्षेत्र और जातिवाद के आधार पर राजनीति करते हुए सत्ता में आई थीं. उनका विकास से कुछ लेना-देना नहीं था, लेकिन केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार का पहला एजेंडा ही विकास है.