उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी सड़कें और पुलों के निर्माण से विकास को मिलती है गति: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि किसी भी देश और क्षेत्र के विकास में वहां की सड़कों और पुलों का बड़ा योगदान होता है. बेहतर मार्ग विकास के मानक होते हैं.

etv bharat
सीएम योगी ने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल का किया उद्घाटन.

By

Published : Dec 3, 2019, 6:47 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल के उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की साफ मंशा है कि जिला मुख्यालय को फोरलेन की सड़कों से जोड़ा जाए. साथ ही तहसील और ब्लाक मुख्यालयों को भी 2 लेन की सड़क का तोहफा मिले. इस दिशा में प्रयास भी तेजी से हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि किसी भी देश और क्षेत्र के विकास में वहां की सड़कों और पुलों का बड़ा योगदान होता है.

सीएम योगी ने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल का किया उद्घाटन.

सीएम योगी ने राप्ती नदी पर बनाए गए पुल का किया उद्घाटन
सीएम योगी ने कहा कि कार्यकर्ता बार-बार कह रहे थे कि संत कबीर नगर होते हुए राजधानी लखनऊ की तरफ जाने के लिए राप्ती नदी पर पुल का बनाया जाना बेहद जरूरी है. आज उनकी मांग पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि सड़कों का महत्व इस बात से लगाया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ से बनारस और बलिया को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस की जो घोषणा की थी, उसके निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि नेपाल को जोड़ने के लिए भी फोरलेन का मार्ग तैयार हो रहा है.

बीजेपी सरकार का विकास है पहला एजेंडा
सीएम योगी ने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले की सरकारें क्षेत्र और जातिवाद के आधार पर राजनीति करते हुए सत्ता में आई थीं. उनका विकास से कुछ लेना-देना नहीं था, लेकिन केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार का पहला एजेंडा ही विकास है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुल का करेंगे लोकार्पण

2016 से 2019 के बीच प्रदेश में बने 15 नए मेडिकल कॉलेज
योगी ने इस दौरान कहा कि 1947 से 2016 तक प्रदेश में कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन 2016 से 2019 के बीच प्रदेश में 15 नए मेडिकल कॉलेज बने जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. साथ ही 14 नए मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव तैयार है वह भी जल्दी आकार लेगा. उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों से जो डॉक्टर तैयार होंगे, उन्हें 2 साल तक अपनी सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में देनी होगी. ऐसा बांड प्रदेश सरकार उनसे भरवा रही है.

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद संतकबीरनगर प्रवीण निषाद, विधायक सहजनवा शीतल पांडेय, विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह, नगर पंचायत पीपीगज अध्यक्ष गंगा जायसवाल, मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर,मंडलायुक्त बस्ती अनिल सागर, जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन, एडीजी जोन दावा शेरपा, एडीजी रेंज जय नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण और भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details