उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का गोरखपुर को बड़ा तोहफा, रामगढ़ ताल में साउंड एंड लाइट शो का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शुक्रवार को रामगढ़ ताल में साउंड एंड लाइट शो का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों से गंदगी न फैलाने का आग्रह किया. यही नहीं, उन्होंने यहां एक थाना भी खोलने का एलान किया. साउंड एंड लाइट शो में उभरी कलाकृतियों को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन.

By

Published : Aug 30, 2019, 11:23 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के रामगढ़ ताल में 12 करोड़ की लागत से बनाए गए लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया. इसे जनता के लिए समर्पित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर में तमाम तरह की परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी, जिससे गोरखपुर का स्वरूप बदला-बदला नजर आएगा.

साउंड एवं लाइट शो को देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध.

सर्किट हाउस रोड पर रामगढ़ ताल के किनारे इस साउंड एंड लाइट शो को देखने का बड़ा प्लेटफार्म बनाया गया है. जहां बैठकर दर्शक और पर्यटक इस मनोरम दृश्य का आनंद लेंगे. यही वजह थी कि सीएम योगी ने कहा कि आने वाले दिन में यहां भीड़ बढ़ेगी, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यहां रामगढ़ थाना खोले जाने की संस्तुति आज ही राजधानी लखनऊ से करके चला हूं.

जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर की जनता विकास की इस यात्रा के साथ अपनी भूमिका निभा रही है. उसने वोट देकर अपना जो भरोसा जताया है, उसी को पूरा किया जा रहा है.

साउंड एंड लाइट शो का एक दृश्य.

...मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो
735 एकड़ क्षेत्रफल में फैले रामगढ़ ताल में जब साउंड एंड लाइट शो शुरू हुआ तो लगा कि स्वर्ग धरती पर उतर आया है. इस कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद लोग वाह-वाह करते नहीं थक रहे थे तो उनकी तालियां भी बरबस ही बज उठती थी.

साउंड एंड लाइट शो में क्या है खास

भारत सरकार के राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम एवं नगर विकास विभाग की रामगढ़ ताल के प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण की योजना के अंतर्गत स्थापित हुए इस साउंड एंड लाइट शो में 25 पॉइंट फ्लोटिंग कैशकेड फाउंटेन, 1 मल्टीमीडिया फ्लोटिंग फाउंटेन और 450 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट इसमें कार्य करेगा. यही वजह है कि जब सबगुण मिलाकर इसकी प्रस्तुति हुई तो लोग आनंद से भर उठे और सीएम योगी को बधाई देना नहीं भूले.

साउंड एंड लाइट शो का एक दृश्य.

इसे भी पढ़ें:गोरखपुर: नौकरी के नाम पर तांत्रिक ने युवक से ठगे 3 लाख रुपये

इस साउंड एंड लाइट शो में गोरखपुर क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों, संत और क्रांतिकारियों, शहीद स्थलों के साथ पौराणिक महत्व की चीजों को बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया. लोकगीत और अन्य परंपराओं की भी प्रस्तुति लेजर शो के माध्यम से हुई, जिसमें मालिनी अवस्थी का स्वर गूंज रहा था.

साउंड एंड लाइट शो का एक दृश्य.

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय में चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
इस शो में शिव अवतारी बाबा गोरखनाथ का दिव्य रूप दिखाई दिया तो शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, बंधु सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की याद भी ताजा हो गई. गोरखपुर रेलवे स्टेशन का महत्व हो या फिर इमामबाड़ा, कबीर की भूमि मगहर हो या बुध की निर्वाण स्थली कुशीनगर सब कुछ यहां लगभग 1 घंटे के शो में जनता के बीच परोस दिया गया, जिसको देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details