गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास से सूचना विभाग की डिजिटल डायरी और एप का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने डाक विभाग के विशेष आवरण का भी लोकार्पण किया, जिसे भारत सरकार ने जारी किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि डिजिटल डायरी से सूचना का आदान-प्रदान करना आसान होगा.
डिजिटल डायरी से सूचना लेना-देना होगा आसानः सीएम योगी - CM Yogi Adityanath congratulated Makar Sankranti
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखपुर में सूचना विभाग की डिजिटल डायरी और एप का लोकार्पण किया. सीएम ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर प्रदेश की जनता को मकर संक्राति की बधाई दी.
फोन ही सूचना का माध्यम
इस दौरान सीएम ने कहा कि मौजूदा दौर डिजिटलीकरण का है. यह डिजिटल डायरी लोगों को शिकायत का भी मौका कम देती है. इस दौर में सूचनाएं पारदर्शी होती हैं और देने और लेने वाले दोनों व्यक्तियों का रिकॉर्ड कभी भी जांचा परखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सूचना की डिजिटल डायरी होने से अब किसी भी व्यक्ति का एंड्रॉयड फोन ही उसके सूचना का माध्यम होगा. यहां तक कि लोग सरकार की योजनाओं और तमाम जानकारियों को भी एक क्लिक के आधार पर इसके माध्यम से जान सकेंगे. अब लोगों को अलग से डायरी लेकर चलने की जरूरत नहीं है. यह डिजिटल डायरी और मोबाइल एप सूचना के क्षेत्र में लोगों की भरपूर मदद करेगा.