गोरखपुर : UP Assembly Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कहा कि पूर्व की सरकारों ने जातिवादी और विभाजनकारी राजनीति करके लोगों विकास से वंचित किया. भाजपा की सरकार ने विकास को तरजीह देते हुए योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है. सीएम ने कहा कि समाज, जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के खांचों में बांटकर विकास संभव नहीं है. विकास समग्रता के साथ होना चाहिए. गोरखपुर के हुए तीव्रतम विकास को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप सब कह सकते हैं, "मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं"
दरअसल, सीएम योगी रविवार शाम गोरखपुरवासियों को 955 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग बच्चों को स्पेशल टैबलेट और अन्य उपकरण भी वितरित किए. गोरखपुर मंडल के 414 दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टेबलेट प्रदान किया गया.
साथ ही 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 212 बच्चों को स्पेशल व्हील चेयर, 264 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट, 316 बच्चों को श्रवण यंत्र, 55 को ब्रेल किट तथा 116 को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप का भी वितरण किया गया. इन सभी योजनाओं के पांच से दस लाभार्थियों को सीएम योगी ने मंच पर अपने हाथों से टैबलेट, लैपटाप, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में बेहद आत्मीयता से पूछा और उन्हें खूब आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 933 करोड़ तथा लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने समग्र विकास की परिकल्पना के साकार उदाहरण स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित बाबा विश्वनाथ धाम परियोजना का उल्लेख किया. कहा- आप सबने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण देखा होगा. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव की पूजा तो की ही, धाम को बनाने में अपना श्रम समर्पित करने वाले श्रमिकों की भी उपासना की, उनका सम्मान किया.
सीएम योगी ने कहा- इसके पहले भी प्रधानमंत्री ने प्रयागराज के महाकुम्भ में मां गंगा की धारा में डूबकी लगाने के साथ स्वच्छताकर्मियों का पाद प्रक्षालन (पांव पखारना) किया. पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा प्रेरणादायी कार्य किया. सीएम योगी ने कहा कि हमें भी समाज के हर तबके के साथ ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ना होगा. विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सीएम योगी ने विनोदी मुद्रा में कहा कि रविकिशन (सांसद) यहां हुए विकास के कारण ही फिल्मों की शूटिंग कर पा रहे हैं.