उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समय के साथ तकनीकी का इस्तेमाल जरूरी, नहीं तो पिछड़ जाएंगे : सीएम योगी

सीएम योगी ने गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए करीब 18 करोड़ की लागत से स्थापित की गई 'हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर' मशीन के लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि समय के साथ तकनीक का इस्तेमाल जो नहीं करेगा वह विकास के मामले में पिछड़ जाएगा.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Aug 14, 2021, 2:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 2:54 PM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समय के साथ तकनीक का इस्तेमाल जो नहीं करेगा वह विकास के मामले में काफी पिछड़ जाएगा. सीएम योगी गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए करीब 18 करोड़ की लागत से स्थापित की गई मशीन के लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर दिन नए चैलेंज और नई तकनीक सामने आ रही है. बीमारियों का भी स्वरूप बदला है. इसलिए लोगों को उत्तम स्वास्थ्य और जीवन देने के लिए तकनीक को दरकिनार नहीं किया जा सकता. उन्होंने इस दौरान कैंसर अस्पताल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 46 वर्ष पूर्व कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के इलाज के लिए जो इस ट्रस्ट ने जो कदम उठाया वह बड़ा ही अनुकरणीय है. पूर्वांचल ही नहीं पूरे देश में इस संस्था ने गौरव हासिल किया है. कोरोना काल के दौरान तो यह संस्था लोगों को बेहतर सुविधा देने में काफी आगे रही है.


सीएम योगी ने कैंसर हॉस्पिटल में जिस कैंसर मशीन का उद्घाटन किया उसका नाम 'हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर' है. ये स्विट्जरलैंड से मगाई गई है. इस पर आये 18 करोड़ों के खर्च में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल ने 12 करोड़ और यूपी सरकार ने भी 6 करोड़ का मदद किया है. सीएम योगी ने कहा कि कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी, रेडियो थेरेपी और सर्जरी किया जाता है. इस मशीन के लग जाने से मरीजों को क्वालिटी उपचार मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि कैंसर की बीमारी से जितना मरीज परेशान होता था उससे कहीं ज्यादा उसका परिवार भी आर्थिक रुप से टूट जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. समय के साथ तकनीक के इस्तेमाल से लोगों का सुविधाजनक इलाज हो रहा है और जान भी बचा जा रही है.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान लोगों को बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 5 लाख रुपए तक की इलाज की लोगों को सुविधा उपलब्ध कराया है. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. इसमें भी इलाज के लिए 5 लाख दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर वर्ष 2014 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 12 राजकीय मेडिकल कालेज थे, लेकिन पिछले 4 वर्षों में ही 35 मेडिकल कॉलेज बनाकर बीजेपी सरकार ने स्वास्थ के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस नहीं थे. लेकिन, आज की तारीख में लगभग हर जिले में चार से पांच लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध हैं. कोरोना की महामारी में इसका खूब लाभ मिला. उन्होंने कहा कि 108 और 102 एम्बुलेंस की संख्या प्रदेश में 4600 से ऊपर है जो लोगों के जीवन को बचाने में काम आ रहा है.
Last Updated : Aug 14, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details