उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की फरियाद, बोले- सबकी समस्या का होगा समाधान

गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन (CM Yogi Janta Darshan) में लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम योगी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिया है.

Etv Bharat
जनता दर्शन में सीएम योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 3:48 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के चौथे दिन बुधवार को जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. जनता दर्शन में सीएम योगी ने कहा कि सरकार जनता की हर समस्या के समाधान को प्रतिबद्ध है. किसी के साथ अन्याय या अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा. अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, जमीन कब्जाने वाले भू माफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए कि मनमानी किसी की नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा.

सुनीं 200 लोगों की समस्याएं: गोरखनाथ मंदिर परिसर में बुधवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं. कुर्सियों पर बैठे लोगों तक वह खुद गए. उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना और समझा. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जनता दरबार में लोगों से शिकायती पत्र लेते सीएम योगी.
इसे भी पढे़ -सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जन्मभूमि से प्रेम की खातिर भगवान राम ने छोड़ दी थी सोने की लंका

गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद: जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए कई लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी.

सीएम ने एक-एक फरियादी से पूछी समस्याएं और समाधान का दिया आश्वासन.


यह भी पढ़े-CM Yogi in Gorakhpur : गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा- संत का जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित

ABOUT THE AUTHOR

...view details