गोरखपुर: अपने गोरखपुर दौरे दूसरे दिन मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को, गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान जमीन कब्जा किए जाने से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि, जमीन कब्जाने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसी ही एक शिकायत लेकर पहुंची महिला को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी जमीन को कब्जामुक्त कराने के साथ ही आवास भी बनवाया जाएगा.
इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन (Gorakhpur Janta darshan in Gorakhnath temple) में जुटे करीब 300 लोगों से सीएम योगी मिले. उन्होंने मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. पास में मौजूद अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया. उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा. जिन्हें आवास की समस्या है उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा.
गोरखपुर में सीएम योगी (CM Yogi in Gorakhpur) ने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता जरूरतमंद को उपलब्ध कराई जाएगी. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू-माफियाओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. जनता दर्शन में एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसके पास पक्का आवास नहीं है. साथ ही जमीन पर दबंग ने कब्जा कर लिया है.