उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा- भू-माफियाओं को सिखाएंगे सबक, लोगों को देंगे आशियाना - CM Yogi in Gorakhpur

गोरखपुर में सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में दबंगों से जमीन कब्जामुक्त कराएंगे और लोगों को आशियाना देंगे. गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में जुटे करीब 300 लोगों से सीएम योगी ने मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 12:04 PM IST

गोरखपुर: अपने गोरखपुर दौरे दूसरे दिन मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को, गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान जमीन कब्जा किए जाने से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि, जमीन कब्जाने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसी ही एक शिकायत लेकर पहुंची महिला को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी जमीन को कब्जामुक्त कराने के साथ ही आवास भी बनवाया जाएगा.

सीएम योगी ने कहा- प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना से पक्का आवास भी बनवाएंगे

इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन (Gorakhpur Janta darshan in Gorakhnath temple) में जुटे करीब 300 लोगों से सीएम योगी मिले. उन्होंने मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. पास में मौजूद अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया. उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा. जिन्हें आवास की समस्या है उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा.

सीएम योगी ने कहा- सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा

गोरखपुर में सीएम योगी (CM Yogi in Gorakhpur) ने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता जरूरतमंद को उपलब्ध कराई जाएगी. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू-माफियाओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. जनता दर्शन में एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसके पास पक्का आवास नहीं है. साथ ही जमीन पर दबंग ने कब्जा कर लिया है.

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में जुटे करीब 300 लोगों से सीएम योगी मिले

इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन कब्जा से मुक्त कराकर महिला को वापस दिलाने का आदेश दिया. सीएम योगी ने महिला से कहा परेशान मत हों. जमीन खाली कराकर वापस तो दिलाएंगे ही, उस पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना से पक्का आवास भी बनवाएंगे. जमीन पर कब्जा संबंधी सभी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भू माफिया को कानूनी सबक सिखाकर जमीनों को कब्जे से मुक्त कराएं.

हर बार की तरह शनिवार को भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद मिलेगी. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित की इलाज संबंधी स्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में भेजें. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को उन्होंने दुलारा और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया.

ये भी पढ़ें- पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details