मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित करते हुए गोरखपुर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहा है, विरोधियों के ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ज्यादा ही हमलावर दिख रहे हैं. सोमवार को गोरखपुर में सीएम योगी वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों के खाते में करोड़ों रुपए हस्तांतरित करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करने वाले लोगों ने गरीबों के उत्थान के बारे में कभी नहीं सोचा. कांग्रेस और समाजवादी जहां सिर्फ परिवारवादी ही बनकर रह गए, वहीं बहुजन समाज पार्टी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि पूरा प्रदेश उसी में समा जाता था. गरीबों के हित की चिंता इन सरकारों को नहीं थी, न ही गरीबों के लिए कोई योजना थी. इन दलों के लोगों ने सिर्फ अपने और परिवार के विकास के बारे में सोचा.
पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की चर्चाःयोगी ने कहा कि पिछले 9 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के हित के लिए जितने अच्छे कदम उठाई है, अगर उसके ढाई वर्ष के शुरुआती कार्यकाल की योजनाओं को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकरों ने अपनाया होता तो भी गरीबों का भला हुआ होता. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और उत्तर प्रदेश पिछड़ता गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के बल प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों के हित के लिए जो सकारात्मक कदम बढ़ाए. जिसका परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश की चर्चा सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में हो रहा है. योगी ने कहा कि अगर किसी देश और प्रदेश में गरीबों का उत्थान नहीं होगा, तो वह देश और प्रदेश में भी विकास नहीं कर सकता.
पिछली सरकारों ने गरीबों के बारे में नहीं सोचाःइस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, सभी विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. सीएम योगी पूरे वेग में थे. उन्होंने विरोधियों की जनविरोधी, गरीब विरोधी नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सरकारों ने गरीबों के लिए न तो आवास की कोई योजना बनाई, न ही स्वास्थ्य और सुरक्षा की. खाद्यान्न भी नहीं दिया. जीवन सुरक्षा पर भी नहीं सोचा. जबकि बीजेपी सरकार इन सभी योजनाओं पर काम करते हुए रसोई गैस की सुविधा भी इन तक पहुंचाने का कार्य किया है. करीब 5100 जरूरतमंदों के आवास की सुविधा इस दौरान सीएम ने पूरी की. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के बैंक खातों में 51.52 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की. लाभार्थी सम्मेलन में मुख्यमंत्री 250 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से प्रथम किश्त, 2602 लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की दर से दूसरी किश्त और 2248 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से तीसरी किश्त की धनराशि सिंगल क्लिक से लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किये.
इसे भी पढ़े-यूपी के वन विभाग में वर्षों तक राज करने वाली ममता संजीव दुबे ने कर दिया तबादला घोटाला, शासन ने लगाई रोक
गोरखपुर में 43600 आवास स्वीकृतः सीएम योगी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत गोरखपुर में 43600 आवास स्वीकृत हैं. इसमें से 35500 आवास पूर्ण हो चुके हैं. इसमें 8400 आवास चार माह पूर्व ही स्वीकृत हुए हैं. इन सभी को प्रथम किश्त जारी कर दी गई है और निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उक्त के अतिरिक्त जुलाई माह में जिले में 5522 आवास और स्वीकृत किए गए हैं. योजना के पोर्टल पर इनके अटैचमेंट का कार्य चल रहा है. इसके बाद सीएम योगी करीब चार बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में 3 करोड़ 46 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बने मल्टीस्टोरी अधिवक्ता चैंबर्स और सदर तहसील में 4 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये की लागत से निर्मित अधिवक्ता चैंबर्स का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 1 करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़े-सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्षियों पर हमला, बोले- क्या देश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं