उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi in Gorakhpur : सीएम ने 82 बच्चाें काे दिए लैपटॉप, कहा- भविष्य निर्माण में जुट जाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिवसीय दौरे पर (CM Yogi in Gorakhpur) गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमाें में हिस्सा ले रहे हैं. शाम काे वह शहर में शाेभायात्रा में भी शामिल हाेंगे.

सीएम आज गाेरखपुर में कई कार्यक्रमाें में हिस्सा लेंगे.
सीएम आज गाेरखपुर में कई कार्यक्रमाें में हिस्सा लेंगे.

By

Published : Mar 6, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 3:45 PM IST

सीएम ने गाेरखपुर में कार्यक्रम काे संबाेधित किया.

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने 4 दिवसीय दौरे पर गाेरखपुर पहुंचे. वह दाेपहर में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पहुंचे. उन्हाेंने बाल सेवा योजना के तहत 82 लाभार्थी बच्चों को अध्ययन के लिए लैपटॉप का वितरण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि डिजिटल संसाधनों का सकारात्मक उपयोग करके आज के दौर के विद्यार्थी दुनिया में सफलता के नए मुकाम को छू सकते हैं.

सीएम ने कहा कि लैपटॉप और मोबाइल समय की जरूरत है. इसका अधिकतम उपयोग नई चीजों को जानने के लिए किया जाए तो परिणाम बेहद सुखद होंगे. कोरोना काल में माता-पिता या इनमें से किसी एक को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल समृद्धि योजना के तहत लैपटॉप, मोबाइल और आर्थिक मदद मुहैया कराई गई. सीएम समारोह में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि होली के एक दिन पूर्व यह पवित्र कार्यक्रम करने का अवसर मिला है. बाल सेवा योजना के अंर्तगत उन बच्चों को 4 हजार रुपये दिए गए जिन्होंने अपने परिजनाें काे कोरोना की वजह से खोया. कोरोना काल में किसी अन्य बीमारी से अनाथ हुए बच्चाें काे ढाई हजार रुपए दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना ने दुनिया के अंदर बड़ी तबाही मचाई थी. जिन बच्चों ने अपने परिजन खोए, उन बच्चों को 4 हजार रुपए महीने बालिग होने तक दिया जाएगा. नवीं क्लास के बच्चाें को लैपटॉप भी दिया जा रहा है.

सीएम ने बच्चाें के लैपटॉप का वितरण किया.

सीएम ने कहा कि जनपद के अंदर 603 बच्चे 4 हजार जबकि 218 बच्चे ढाई हजार का लाभ अब तक पा चुके हैं. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लैपटॉप और मोबाइल के जरिए आपको दुनिया से संवाद बनाने का अवसर मिला है. अपने विपत्ति को भूलकर भविष्य निर्माण में जुट जाएं. 18 साल से ऊपर 23 वर्ष का होने पर पीएम केयर का फंड भी मिलेगा.

सीएम ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. वह इन योजनाओं के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. होली बुराइयों को त्यागने का पर्व होता है. जीवन उत्साह और उमंग के साथ जीने के लिए है. सीएम ने कार्यक्रम में आए बच्चों को चिड़ियाघर घूमने का न्योता दिया. अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चाें काे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

मुख्यमंत्री ने बाल सेवा योजना के तहत 82 लाभार्थी बच्चों काे लैपटॉप दिए. दो सीएचसी के लिए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ भी सीएम करेंगे. सीएम ने मेधावी छात्र-छात्राओं काे पुरस्कार धनराशि का चेक और 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित किए. मुख्यमंत्री अपराह्न 3:30 बजे जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व चरगांवा सीएचसी में नवनिर्मित पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड का उद्घाटन करेंगे. दोनों पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा सीएसआर फंड से कराया गया है. एचयूआरएल कुल 17 सीएचसी पर पीकू वार्ड का निर्माण करा रहा है जिनमें से दो का कार्य पूर्ण हो गया है. मुख्यमंत्री शाम काे पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में भी शामिल हाेंगे.

यह भी पढ़ें :'ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग' से ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, एक हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार

Last Updated : Mar 6, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details