गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में ब्राजील डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली आदित्या यादव का सम्मान किया. इस दौरान आदित्या को रैकेट और अंगवस्त्र प्रदान किया गया. साथ ही आदित्या के पिता दिग्विजयनाथ यादव, बड़े पिता रेमी चंद और कोच संजीत प्रधान को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने दिग्विजयनाथ से आदित्या के सभी प्रपत्र भी मांगे हैं. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम और गरीब कल्याण मेला के बाद सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदित्या और उनके परिजन को सर्किट हाउस में आमंत्रित किया. उन्होंने सबसे पहले आदित्या को रैकेट प्रदान किया और अंगवस्त्र ओढ़ाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आदित्या से गोल्ड मेडल दिखाने को कहा. आदित्या ने खुशी-खुशी उन्हें गोल्ड मेडल दिखाया. हाथ में लेकर गोल्ड मेडल देखते हुए मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न हुए. दोनों नेताओं ने आदित्या को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके बाद आदित्या के पिता, बड़े पिता और कोच को भी सम्मानित किया.