उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर में की समीक्षा बैठक - ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने मकर संक्रांति और गोरखपुर महोत्सव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

etv bharat
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर में की समीक्षा बैठक.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:06 AM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन किया. इसके बाद वे ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें नमन किया. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रांति के खिचड़ी मेले और 11 से 13 जनवरी तक होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक.

गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चलने वाले एक माह के मेले और 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री ने दोनों ही आयोजनों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से जानकारी हासिल की और उन्हें दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:नागरिकता कानून को समझाने घर-घर जाएंगे सीएम योगी, गोरखपुर से करेंगे शुरुआत

कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो भी कलाकार है, उन्हें अधिक से अधिक समय दिया जाए. इसके अलावा नवोदित कलाकारों को भी अधिक से अधिक समय मिले.साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' सहित विभिन्न अभियानों को भी आगे बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details