उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश - यूपी सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दौरे के दूसरे दिन गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. इस जनता दरबार में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.

सीएम योगी.

By

Published : Jul 7, 2019, 12:35 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को सीएमए 8 करोड़ की लागत से बन रहे कान्हा उपवन का उद्घाटन किया. वहीं राप्ती नदी पर बन रहे घाट के सुंदरीकरण का निरीक्षण भी किया. गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद रविवार को दूरदराज से आए हुए फरियादियों से हिंदू सेवा आश्रम में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिले. सीएम योगी ने बारी-बारी से पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना.

फरियादियों ने अपनी समस्याएं सीएम योगी को बताई.
  • पिछले कई वर्षों से गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया जा रहा है.
  • इस जनता दरबार में पीड़ित अपनी समस्याओं को लिखकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उन्हें देते हैं और फिर उस पर कार्रवाई की जाती है.
  • इस परंपरा को निरंतर निर्वहन करते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर आते हैं वो जनता दरबार लगाते हैं.
  • इस जनता दरबार में जमीन-जायदाद, परिवार विवाद, सरकारी लाभ जैसे तमाम समस्याएं लोग लेकर आते हैं.
  • इस बार भी लोगों ने जनता दरबार में अपनी-अपनी समस्याएं बताई.
  • लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धन उगाही करने वाले ब्लाक प्रमुख के खिलाफ शिकायत की.
  • उनका कहना है कि मकान के नाम पर ग्रामीणों से 10 हजार रुपये की धन उगाही की गई है.
  • इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लोगों की बात सुनी और कहा कि आपको न्याय मिलेगा और आपका पैसा भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details