उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं - सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण का भी आदेश दिया.

etv bharat
सीएम योगी जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए.

By

Published : Feb 10, 2020, 1:48 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले जनता दरबार में दूर-दूर से आई हुई जनता का हालचाल जाना. उन्होंने इस दौरान उनकी समस्याओं के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देशित भी किया. फरियाद लेकर आए हुए लोगों की ज्यादातर समस्या पुलिस और राजस्व से जुड़ी हुई थी, जिसके लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया.

सीएम योगी जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए.

सीएम के इस कार्यक्रम में बाहरी मीडिया पूरी तरह प्रतिबंधित होती है. मंदिर का मीडिया सेल इस कार्यक्रम से जुड़े घटनाक्रम को जारी करता है. पुलिस की लापरवाही और जमीनी विवाद के मामले को देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को डांट भी लगाई. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कमी आनी चाहिए, जिससे सरकार पर लोगों का भरोसा कायम हो सके.

सीएम जब भी गोरखपुर दौरे पर आते हैं वह जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इसके बाद वह दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें:-दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, योजनाओं की करेंगे समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details