गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीएड छात्रा मधुलिका के दोनों वॉल्व बदलवाने के लिए 9.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. सीएम ने खुद छात्रा के पिता को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने लिखा कि 'आशा है इस धनराशि से उसकी शल्य चिकित्सा सकुशल सम्पन्न होगी. वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी.'
दरअसल, गोरखपुर के कैम्पियरगंज की रहने वाली बीएड छात्रा मधुलिका मिश्रा के दोनों वॉल्व खराब हो गए हैं. छात्रा के ऑपरेशन के लिए मेदांता अस्पताल ने 9 लाख रुपये का बजट बताया था. अस्पताल प्रशासन ने 24 अगस्त को ऑपरेशन की तारीख भी दे दी. इतने रुपयों का इंतजाम करना परिवार के लिए मुश्किल था. आर्थिक रुप से कमजोर छात्रा ने पीएम और सीएम से मदद की गुहार लगाई थी.
जारी धनराशि की प्रतिलिपि. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यालय हरकत में आ गया. सीएम कार्यालय से संदेश मिलने के बाद पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव और हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अजय गिरी छात्रा के घर गए. उन्होंने वहीं से छात्रा के इलाज से जुड़े कागजात वहाट्सएप से सीएम कार्यालय भेजा. इसके बाद आश्वासन मिला कि सीएम सहायता कोष से इलाज की रकम मेदांता अस्पताल को भेज दी जाएगी, जहां छात्रा का इलाज संभव हो सकेगा.
छात्रा मधुलिका के पिता राकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था, प्रक्रिया चल रही थी. उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऑपरेशन की तारीख करीब आने और पैसों का इंतज़ाम न होने से सभी परेशान थे. हालांकि सीएम योगी ने इलाज की धनराशि की स्वीकृति दे दी है. अब मधुलिका का इलाज हो सकेगा.