उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे को लेकर CM योगी ने सौंपी जिम्मेदारियां, बोले- गोरखुपर में नहीं दिखना चाहिए कचरा - गीताप्रेस का शताब्दी समारोह

सीएम योगी ने पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने शहर में सबकुछ व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. वहीं, इस बैठक में मीडियाकर्मी प्रतिबंधित थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 7:45 PM IST

गोरखपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को गोरखपुर आगमन को लेकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एनेक्सी भवन में बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन गीताप्रेस के शताब्दी समारोह में हो रहा है. वह गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ भी करेंगे. गीताप्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है. ऐसे में अपने शहर गोरखपुर में प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. बैठक में गोरखपुर जिला व महानगर के मंडल अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख गण, नगर पंचायत अध्यक्ष और गोरखपुर नगर निगम के भाजपा के पार्षदगण शामिल रहे.

सीएम योगी ने भाजपा पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का यह सुनहरा अवसर मिला है. ऐसे में उनके आगमन पर गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर दिखे, इसके लिए हर किसी की कोशिश होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए 5 और 6 जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर बहुत से विशिष्ट लोग गोरखपुर शहर में आयेंगे. वह सभी गोरखपुर के बारे में अच्छा संदेश लेकर जाएं, इसके लिए हर कोशिश होनी चाहिए.

मोहद्दीपुर और पैडलेगंज में कूड़ा और गंदगी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दिन शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. कूड़ा ढकने के बजाय निस्तारण पर जोर दिया. सब कुछ व्यवस्थित होना चाहिए, ताकि जो देखे, उसके मन में आकर्षण प्राप्त हो. रामगढ़ ताल की सुंदरता की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे देखकर हर कोई अभिभूत होता है. इसके आसपास की सफाई में कोई कोर कसर न रह जाए.


सीएम की इस बैठक में मीडिया प्रतिबंधित थी. ऐसे में बीजेपी मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति के आधार पर बताया गया है कि गोरखपुर महानगर की भाजपा टीम को स्वच्छता और स्वागत कार्यक्रम से जुड़ने का सीएम ने आह्वान किया. नगर निगम तो शहर की सफाई कराएगा ही, भाजपा के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद भी स्वच्छ गोरखपुर के अभियान से अपने को जोड़ें. शहर में प्रधानमंत्री का 65 से 70 स्थानों पर स्वागत होना है. इसके लिए अलग-अलग टोली बनाएं. प्रधानमंत्री के आने पर भारत माता की जय, भाजपा की जय और पीएम मोदी के उदघोष और भाजपा के झंडे के साथ अभिवादन करें. किसी को सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ की अनुमति नहीं होगी. बैरिकेडिंग के बाहर या दूर से ही अभिवादन करें. मुख्यमंत्री ने अवांछनीय तत्वों से भी सतर्क रहने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन बारिश भी हो सकती है, लेकिन स्वागत की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी ने दी सौगात : ट्रायल रन में रामनगरी पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने तालियां बजाकर किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details