गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों का विश्वास हासिल करने और उन्हें जागरूक करने को लेकर भाजपा घर-घर जाएगी. 5 जनवरी को सीएम योगी गोरखपर से घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके लिए वह शनिवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को सीएम योगी सुबह दस बजे से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे.
मुख्यमंत्री अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र अशोक प्रसाद के घर जाएंगे. उनका आवास शहर के बेतियाहाता कॉलोनी में है. इसके बाद सीएम का कार्यक्रम चौधरी कैफुल बरा के प्रतिष्ठान पर जाने का है. सीएम गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजाराम यादव के निवास स्थान पर भी जाएंगे. इसके साथ ही अधिवक्ता स्वर्गीय केबी सिंह के आवास पर पहुंचकर, वहां मौजूद लोगों को सीएम नागरिकता कानून की उपयोगिता की जानकारी देंगे. भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी बृजेश मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी है.