उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता कानून को समझाने घर-घर जाएंगे सीएम योगी, गोरखपुर से करेंगे शुरुआत - गोरखपुर ताजा समाचार

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा के पदाधिकारी लोगों के घर-घर जाएंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी गोरखपुर से करेंगे.

etv bharat
सीएम योगी

By

Published : Jan 4, 2020, 9:28 PM IST

गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों का विश्वास हासिल करने और उन्हें जागरूक करने को लेकर भाजपा घर-घर जाएगी. 5 जनवरी को सीएम योगी गोरखपर से घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके लिए वह शनिवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को सीएम योगी सुबह दस बजे से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे.

घर-घर जाएंगे सीएम योगी.

मुख्यमंत्री अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र अशोक प्रसाद के घर जाएंगे. उनका आवास शहर के बेतियाहाता कॉलोनी में है. इसके बाद सीएम का कार्यक्रम चौधरी कैफुल बरा के प्रतिष्ठान पर जाने का है. सीएम गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजाराम यादव के निवास स्थान पर भी जाएंगे. इसके साथ ही अधिवक्ता स्वर्गीय केबी सिंह के आवास पर पहुंचकर, वहां मौजूद लोगों को सीएम नागरिकता कानून की उपयोगिता की जानकारी देंगे. भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी बृजेश मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे

निर्धारित लोगों से जनसंपर्क के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून पर प्रबुद्ध जनों की एक सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के इस कार्यक्रम का सिलसिला 1 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा. गोरखपुर में इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हो रहा है. इसके साथ ही गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिलों में भी वहां के सांसद, राज्यसभा सांसद और मंत्री इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details