गोरखपुर: चंपा देवी पार्क में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडीपी योजना के अंर्तगत निःशुल्क मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर जनपद से 100 लाभार्थियों को लगभग 37 लाख रुपये की लागत की मोटोराइज्ड ट्राई साइकिलों का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.
मोटराइज्ड ट्राई साइकिलों का किया वितरण. गोरखपुर महोत्सव के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनपद वासियों को कई सौगात दी. वहीं सीएम योगी की सौगात से विकलांग भी अछूते नहीं रहे. उन्हें भी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से एलिम्को द्वारा 100 पूर्व चयनित लाभार्थियों में लगभग 37 लाख रुपये के मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपकरण का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया.
इस दौरान सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद, सांसद रवि किशन शुक्ला, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, एलिम्को के प्रबंधक मुकेश मिश्रा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी नितिन सिंह सहित जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विकलांग जनों से कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी वर्गों जाति, धर्म सहित अन्य लोगों की सुख सुविधाओं के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है. ऐसे में विकलांगता को दरकिनार कर अब आप भी अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों का निर्माण कर सकते हैं. मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के माध्यम से आप छोटे-मोटे रोजगार से जुड़कर अपने और अपने परिवार जानों का जीवकोपार्जन भी कर सकते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर है.
वहीं विकलांग कल्याण के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विभाग समय-समय पर विकलांगों को सहायक उपकरणों का वितरण करता रहता है. ऐसे में 100 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल सहायक उपकरण का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा विकलांग जनों में कराया गया है. इस कार्य में जिला प्रशासन ने अपना अमूल्य सहयोग दिया है.