उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: CM योगी ने गरीब-असहाय लोगों को वितरित किया कंबल - ओमलता देवी की 12वीं पुण्यतिथि

यूपी के मुख्यमंत्री गोरखपुर दौरे पर हैं. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में ओमलता देवी की पुण्यतिथि पर गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किया.

etv bharat
मुख्यमंत्री ने वितरित किया कंबल

By

Published : Dec 29, 2019, 3:19 PM IST

गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में ओमलता देवी की 12वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण में लगभग ढाई हजार असहाय और गरीब लोगों को कंबल वितरित किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और समाजसेवी मौजूद रहे.

कंबल वितरित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
ठंड में गरीबों की करें मदद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोगों को इस तरह का कार्य करना चाहिए. ठंड का समय है, गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए आप लोग भी सहयोग करें. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार रैन बसेरों में जाकर कंबल वितरित कर रही है. हमने उनके रहने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

नगर निगम अलाव की करे व्यवस्था
सीएम योगी ने लोगों से कहा कि जो भी असहाय रोड पर सोता हुआ नजर आ रहा है उसे रैन बसेरा ले जाएं और उनके सोने की व्यवस्था कराएं. नगर निगम द्वारा भी हर जगह अलाव जलाने के आदेश दिए गए हैं. हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैन बसेरा बनवा रहे हैं कि किसी भी असहाय गरीब को दिक्कत न हो. हम लोगों ने तीन माह पहले ही 19 करोड़ रुपये की लागत से कंबल हर जनपद में वितरित करने के लिए दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है लक्ष्य: सीएम योगी

जिले में लगभग 5,000 कंबल वितरित किए गए. जिन्हें कूपन मिला था उन्हें भी कंबल दिया गया और जिन्हें नहीं मिला था उन्हें भी कंबल वितरित किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details