गोरखपुर: सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में अपने गृह जनपद गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में शहजादी कहती थीं कि (राहुल और अखिलेश) ये यूपी के लड़कों की जोड़ी है, जबकि वह इंसानों की जोड़ी नहीं, दो बैलों की जोड़ी थी.
योगी ने साधा निशाना, कहा- UP में पहले भी आई थी दो बैलों की जोड़ी
गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि शहजादी कहती थीं कि (राहुल और अखिलेश) ये यूपी के लड़कों की जोड़ी है, जबकि वह इंसानों की जोड़ी नहीं, दो बैलों की जोड़ी थी.
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी
सीएम योगी ने की रवि किशन को जिताने की अपील
- गोरखपुर के कूड़ाघाट स्थित झारखंडी मंदिर के पास आयोजित जनसभा को योगी ने संबोधित किया.
- जनसभा में सीएम योगी ने भाजपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया.
- गोरखपुर में फर्टिलाइजर और एम्स स्थापना के साथ ही रोजगार और स्वास्थ्य सेवा मिलने की बात कही.
- कला और विकास के समावेश को लेकर पार्टी रवि किशन को प्रत्याशी के तौर पर यहां लेकर आई है.
- इससे विकास के साथ ही कला के क्षेत्र में हमारे युवाओं को मौका मिल सकेगा.
- मैंने रवि किशन को प्रत्याशी के रूप में आपके सामने मैदान में उतारा है.
- सीएम योगी ने कहा कि देश में इस वक्त एक ही नारा गूंज रहा है, अबकी बार मोदी सरकार.
- देश की सभी समुदाय के विकास का संकल्प लेकर मिशन में जुटे पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश में खुशहाली और समृद्धि लाई जा सकती है.
- जनसभा में सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए सपा-बसपा गठबंधन पर निशान साधा.
- जनसभा में सीएम योगी ने बगैर नाम लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया.
- सीएम योगी ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में शहजादी कहती थी कि (राहुल और अखिलेश) ये यूपी के लड़कों की जोड़ी है.
Last Updated : May 14, 2019, 12:19 AM IST