गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के जंगल तिनकोनिया नंबर 3 में स्थित वन टांगिया ग्राम में दिपावली मनाने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने दीपावली मनाने के बाद ग्राम वासियों को कई सौगातें भी दी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से नीचे उतरकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए और स्टॉलों का अवलोकन किया.
वनवासियों के साथ मुख्यमंत्री ने मनाई दिपावली
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दीपावली मनाने जनपद के वन टांगिया गांव पहुंचे.
- गांव में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ दीपावली मनाई.
- इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को तोहफे भी दिए.
- दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉलों का अवलोकन भी किया.
- मुख्यमंत्री इस दौरान ग्रामीणों के घरों में जाकर उनसे मिले और उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी ली.
- मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों को आगे भी योजनाओं का लाभ मिलते रहने का आश्वासन दिया.
- मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों के घर पर मौजूद छोटे बच्चों को प्यार दुलार करते हुए उन्हें पढ़ने को लेकर प्रोत्साहित किया.