गोरखपुर :सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को हुमायूंपुर स्थित राजकीय मूक बधिर विद्यालय (संकेत) में पहुंचे. उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से मुलाकात की. बच्चों ने इशारों-इशारों में सीएम को अपने मनोभाव से अवगत कराया. सीएम ने शब्दों के जरिए बच्चों से संवाद किया. इसे शिक्षकों ने संकेतों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया. गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन सीएम योगी को विद्यालय में पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चों ने ताली बजाकर सीएम का अभिनंदन किया. सीएम ने बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम भावुक भी हो गए. उन्होंने विद्यालय को आवासीय बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी दिए.
प्रदर्शनी का अवलोकन किया :बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही योगी ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बच्चों ने उत्कृष्ट हस्तनिर्मित कलाकृतियां, सजावटी सामान बनाए थे. उन्होंने बच्चों के हुनर की मुक्तकंठ से सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली. संकेत विद्यालय में मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद भी किया. एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये बच्चों तक पहुंचाया.
आवासीय में परिवर्तित होगा विद्यालय :मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी राहत मिलेगी. उनकी प्रतिभा का विकास होगा. आवासीय विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा. संकेत विद्यालय तक आवागमन की कतिपय दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि इस विद्यालय तक आवागमन का रास्ता मिले.