उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मूक-बधिर छात्रों से मिल भावुक हुए सीएम योगी, बोले- विद्यालय में होगा छात्रावास का निर्माण

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. सोमवार को उन्होंने राजकीय मूक बधिर विद्यालय (CM Yogi Deaf Children meeting) में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 3:23 PM IST

सीएम योगी ने बच्चों से संवाद किया.

गोरखपुर :सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को हुमायूंपुर स्थित राजकीय मूक बधिर विद्यालय (संकेत) में पहुंचे. उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से मुलाकात की. बच्चों ने इशारों-इशारों में सीएम को अपने मनोभाव से अवगत कराया. सीएम ने शब्दों के जरिए बच्चों से संवाद किया. इसे शिक्षकों ने संकेतों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया. गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन सीएम योगी को विद्यालय में पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चों ने ताली बजाकर सीएम का अभिनंदन किया. सीएम ने बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम भावुक भी हो गए. उन्होंने विद्यालय को आवासीय बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी दिए.

प्रदर्शनी का अवलोकन किया :बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही योगी ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बच्चों ने उत्कृष्ट हस्तनिर्मित कलाकृतियां, सजावटी सामान बनाए थे. उन्होंने बच्चों के हुनर की मुक्तकंठ से सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली. संकेत विद्यालय में मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद भी किया. एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये बच्चों तक पहुंचाया.

सीएम को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए.
सीएम ने बच्चों को उपहार भी दिए.

आवासीय में परिवर्तित होगा विद्यालय :मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी राहत मिलेगी. उनकी प्रतिभा का विकास होगा. आवासीय विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा. संकेत विद्यालय तक आवागमन की कतिपय दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि इस विद्यालय तक आवागमन का रास्ता मिले.

सीएम योगी ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

विद्यालय में पढ़ रहे 100 बच्चे :मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान व उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार काम रही है. सीएम ने कहा कि काफी दिनों बाद इस विद्यालय में आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. पहले इसका भवन जर्जर था, सरकार ने यहां नया भवन बनवा दिया है. मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष दूबे ने कहा कि, इस विद्यालय में 100 बच्चे पढ़ रहे हैं. जल्द ही इसे आवासीय विद्यालय कर दिया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र एस. चौधरी, संकेत विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, पीड़ितों के बच्चों को दिये चॉकलेट

सीएम योगी बोले- किसी शोहदे ने राह चलती बेटियों को छेड़ा तो उसका इंतजार यमराज कर रहे होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details