गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगे में जो लोग भी शामिल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी और निशानदेही के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है. इसके द्वारा जो भी आरोपी पकड़ा जाएगा, उसकी जगह जेल में ही होगी.
- सीएम योगी बुधवार को गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
- सीएम योगी का सिख समाज ने फूल वर्षा करके स्वागत किया.
- कार्यक्रम के मंच पर उन्हें विशाल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया.
- सीएम योगी ने भी अपने जिले के विकास और लोगों से लगाव की चिंता को यहां व्यक्त किया.
- सीएम ने कहा कि जो भरोसा जिले के लोगों ने उनके में जताया था उसी का परिणाम है कि जिले में चारों तरफ बदलाव और विकास दिखाई दे रहा है.