गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल की बेटी डॉक्टर अदिति के हल्दी समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने दुल्हन को उपहार दिया और सबके साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई. मुख्यमंत्री के पहुंचने से नगर विधायक के परिवार में उत्साह का माहौल रहा. सभी उनके आगमन को लेकर काफी आतुर नजर आए. जैसे ही मुख्यमंत्री विवाह पंडाल की ओर पहुंचे नगर विधायक समेत उनके परिवार के लोग उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े.
गोरखपुर नगर विधायक की बेटी के हल्दी समारोह में पहुंचे सीएम योगी, दिया आशीर्वाद - गोरखपुर नगर विधायक की बेटी की हल्दी
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के नगर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल की बेटी डॉक्टर अदिति की शादी से पहले हल्दी की रस्म में पहुंचे. जहां उन्होंने होने वाली दुल्हन को आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री ने नगर विधायक के आवास पर करीब आधे घंटे का समय बिताया, वह परिवारीजनों से भी मिले. उन्होंने घर के छोटे-छोटे बच्चों के साथ लाड प्यार किया. उन्होंने सबकी इच्छा को देखते हुए फोटो भी खिंचवाई और अल्पाहार में मिठाई और ड्राई फ्रूट्स का आनंद लिया. विवाह समारोह से पूर्व पहुंचकर मुख्यमंत्री ने डॉक्टर परिवार का मान और ऊर्जा बढ़ाया. इस दौरान नगर विधायक भी काफी खुश नजर आए. इसके बाद मुख्यमंत्री कुशीनगर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए. मुख्यमंत्री के इस समारोह में पहुंचने से डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल और उनके बीच पनपने वाली खटास पर भी विराम लगता नजर आया. उन्होंने राधामोहन दास अग्रवाल से भी हालचाल लिया और बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
सत्ता के मुखिया होने के साथ गोरखपुर की राजनीति और सामाजिक रिश्ते में योगी आदित्यनाथ अपनों के बीच हर संभव पहुंचने की कोशिश करते हैं. उसका ही नजारा आज नगर विधायक की बेटी के शादी समारोह से पूर्व हल्दी की रस्म में पहुंचकर उन्होंने दिखाया. डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल का गोरखनाथ मंदिर से भी गहरा लगाव है. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ महाराज के परम शिष्य रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने ही राधा मोहन दास अग्रवाल को विधानसभा में पहुंचाने के लिए बीजेपी से बगावत कर हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ाकर जीत दिलाने में कामयाबी दिलाई थी.