उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, की पूजा अर्चना - गोरखपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के समापन अवसर पर आनंदीबेन पटेल और योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर, ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

etv bharat
गोरखपुर में पहुंचे आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी.

By

Published : Dec 10, 2019, 11:55 AM IST

गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम आनंदीबेन पटेल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामहिम का स्वागत कर बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर, ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

गोरखपुर में पहुंचे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी.
गोरखपुर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ समिति सभागार में आयोजित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल के साथ सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

इस मुख्य महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े हुए 715 बच्चों को कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details