गोरखपुरःजिले में आज (बुधवार) सीएम योगी के दौरे का दूसरा दिन है. सीएम दोपहर करीब 2.25 मिनट पर चौरी-चौरा पहुंचेंगे. यहां वह चौरी-चौरा आंदोलन शताब्दी वर्ष कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. मंगलवार को जैसे ही उनके दौरे की सूचना आई, अनेक अधिकारी चौरी-चौरा पहुंच गए चौरी-चौरा स्मारक का निरीक्षण किया. देर रात तक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे.
4 फरवरी से होना है शताब्दी वर्ष कार्यक्रम
प्रदेश सरकार इस वर्ष चौरी-चौरा कांड का शताब्दी वर्ष मना रही है. शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ 4 फरवरी को होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. मंगलवार की देर रात को सूचना आई कि बुधवार को दोपहर में सीएम योगी चौरी-चौरा में तैयारियों की समीक्षा करने आ रहे हैं. हालांकि इसके पहले सुबह 10 से 1 बजे तक वह गोरखनाथ मंदिर में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला और महानगर स्तर के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक करेंगे. वह पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ चौरी -चौरा कांड के शताब्दी वर्ष को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान वह मंदिर परिसर में आए हुए लोगों की फरियाद भी सुनेंगे. इसके बाद कुशीनगर के लिए रवाना होंगे. वहां से मुरारी बापू की कथा में पहुंचेंगे. इसके बाद चौरी-चौरा जाएंगे.