उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ का वादा, पेंशन-मकान और राशन कार्ड सब दिलाएंगे, बच्चे को खिलाई चॉकलेट

CM Yogi Janata Darbar: जनता दर्शन में एक महिला ने जब मकान की समस्या बताकर आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने उसके मनोभावों से उसकी अन्य दिक्कतों को भी समझ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 1:06 PM IST

गोरखपुर में फरियादियों की फरियाद सुनते सीए योगी आदित्यनाथ.

गोरखपुर: 'माई' बिलकुल भी चिंता मत करिए. आपको सरकार की योजना का मकान जरूर मिलेगा. इसके साथ ही आपको पेंशन भी दिलवाएंगे और राशनकार्ड भी बनवाएंगे. आपकी हर परेशानी दूर की जाएगी. अपनेपन के एहसास में सराबोर यह भरोसा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया. शनिवार को उनके जनता दरबार में आई एक उम्रदराज महिला को दिया.

जनता दर्शन में एक महिला ने जब मकान की समस्या बताकर आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने उसके मनोभावों से उसकी अन्य दिक्कतों को भी समझ लिया. उन्होंने पूछा, क्या आपको पेंशन मिलती है. महिला के इनकार वाले जवाब पर सीएम फौरन बोल पड़े- आपको पेंशन, मकान, राशनकार्ड सब दिलवाएंगे. इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई शुरू कर महिला की हर समस्या दूर करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से गोरखपुर प्रवास पर हैं. शनिवार सुबह हर बार की तरह उनकी दिनचर्या में 'जनता दर्शन' शामिल रहा. गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने, करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को अपनेपन के एहसास से भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा.

जिन्हें आवास की समस्या है, उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू-माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. सबकी समस्याओं को सुनते हुए मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण व संतोषप्रद होना चाहिए. इसमें किसी भी दशा में शिथिलता न करें. हर बार की तरह शनिवार को भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद मिलेगी. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित की इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में भेजें. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट गिफ्ट किया.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में जन्म लेने वाला बच्चा हासिल करेगा गौरव, ज्योतिषाचार्य बोले- 84 सेकेंड तक अद्भुत संयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details