उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में दिवाली पर की पूजा - गोरखपुर समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षनाथ मंदिर में शुभ मुहूर्त के अनुसार दिवाली पर पूजा की. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से लक्ष्मी-गणेश, कुबेर, लेखनी और दवात की पूजा की.

लक्ष्मी पूजा करते योगी
लक्ष्मी पूजा करते योगी

By

Published : Nov 14, 2020, 10:11 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचकर मत्था टेका.

पूजन करते सीएम योगी.

देर शाम शुभ मुहूर्त में मंदिर में होने वाले लक्ष्मी-गणेश, कुबेर, लेखनी और दवात आदि की पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की. इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के पुरोहित पंडित रामानुज की अगुवाई में संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने वेद मंत्र पढ़ विधि-विधान के साथ पूजन को संपन्न कराया.

पूजन के दौरान सीएम के साथ मौजूद सतुआ बाबा.

मंदिर के कार्यकर्ताओं और पुजारियों द्वारा पूरे मंदिर में दीप प्रज्वलित कर आरती की गई और सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. इस दौरान सीएम के साथ सतुआ बाबा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details