उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शिव परिवार की पूजा - cm yogi adityanath worshiped lord shiva at gorakhpur

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून मंदिर में स्थापित शिवलिंग और शिव परिवार का विधि- विधान से पूजन-अर्चना किया. योगी आदित्यनाथ ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण-प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार का कार्यक्रम संपन्न कराया.

योगी आदित्यनाथ ने किया पूजन
योगी आदित्यनाथ ने किया पूजन

By

Published : Feb 20, 2020, 6:59 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से भोले बाबा का पूजन-अर्चन किया. साथ ही देवी देवताओं के प्राण-प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार का कार्यक्रम संपन्न कराया. इस मौके पर उद्योगपति विष्णु प्रसाद अजीतसरिया, ओमप्रकाश करमचंदानी, जवाहर कसौधन सहित श्रद्धालु मौजूद रहें.

शिवलिंग का विधि- विधान से पूजन-अर्चना किया.

मानसून मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया. पंडित रामानुज त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में सपत्नीक उपस्थित 21 पंडितों द्वारा पूर्व आवाहित देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर का निर्माण करवाने वाले उद्योगपति अजीतसरिया और मौजूद पुजारियों से शिवलिंग पर बड़ा सा कलश स्थापित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि कलश में पानी की बूंदें प्रभु भोलेनाथ के शिवलिंग पर गिरे. ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

यह बड़ा ही प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का जुड़ाव नाथ संप्रदाय से बड़ा ही गहरा है. नाथ संप्रदाय के जो भी पीठाधीश्वर होते हैं वह उस मंदिर में आकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. इसी परंपरा को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पीठाधीश्वर के रूप में निर्माण कर रहे हैं.

मुकेश नाथ योगी, मानसरोवर मंदिर मठाधीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details