गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्रि में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर मां महागौरी का पूजन हुआ. इस दौरान विधिवत आरती भी गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा सम्पन्न हुई. दरअसल जब अष्टमी समाप्त होती है और नवमी प्रारम्भ होती है, तब ही सन्धि पूजन का आयोजन किया जाता है.
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने नवरात्रि पर की संधि पूजा - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्जना की. सीएम योगी सोमवार को कन्या पूजन के साथ ही उन्हें भोजन कराने का कार्य भी सम्पन्न करेंगे.
जब मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने लंका पर आक्रमण किया था तो रामेश्वरम में इसी अष्टमी एवं नवमी के सन्धि काल में शक्ति का विशेष पूजन किया था, तभी से इस सन्धि काल में विशेष पूजन होता है. पूजा के दौरान बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर पूज्य महन्त जी महाराज द्वारा शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न हुआ. अन्त में आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ.
ये भी पढ़ें- Navratra 2019: आठवें दिन ऐसे करें महागौरी की उपासना, मन एकाग्र होने के साथ पापों से मिलेगी मुक्ति