गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के तहत आज गोरखपुर में आएंगे. दोपहर 1:35 बजे हरनाही गांव में वीर बहादुर सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. यहां से 2:35 पर गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम योगी सोमवार को फरियादियों की समस्या भी सुनेंगे.
CM योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज, सुरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण - गोरखपुर समाचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में दूरदराज से आए हुए फरियादियों की समस्या सुनेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा
- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार और सोमवार को गोरखपुर दौर पर रहेंगे.
- इस दौरान वह रविवार को स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
- वहीं सोमवार को मंदिर में स्थित हिंदू सेवा आश्रम में दूरदराज से आए हुए फरियादियों की समस्या सुनेंगे.
- सोमवार सुबह 9:40 पर आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे.