गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री के हाथों करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुरवासियों को दी जाएगी.
इसमें 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होगा तो 164 करोड़ 70 लाख 95 हजार रुपये से होने वाली 27 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा. विकास कार्यों में सड़क और बाढ़ बचाव को लेकर योजनाएं शामिल हैं तो बन्धों के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने सीएम योगी के दौरे को लेकर बताया कि उनके द्वारा महानगर में पांच बूथों की समीक्षा भी की जाएगी. साथ ही परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम गोरखपुर क्लब में होगा. इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित एंबिएंस बैंक्विट हॉल में बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेंगे और 5 बूथ अध्यक्षों को बूथ को जीतने और मजबूत करने का ज्ञान भी देंगे.
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन की ओर से पूरे देश में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई सेवा से दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे. यहां करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास तो वह करेंगे ही साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी की इसके बाद पांच बूथों के अध्यक्ष और बूथ समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है. सीएम द्वारा बूथ की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए राप्तीनगर मंडल के 5 बूथों जिनकी संख्या 137, 138, 139,140 और एक 141 है उनके अध्यक्ष और बूथ समिति के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से रूबरू होंगे. सीएम यह जानने का प्रयास करेंगे कि भाजपा के लिए यह बहुत कमजोर क्यों है और इसे मजबूत कैसे किया जा सकता है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इस महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में महानगर के सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और इसको लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है, जिससे मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो सकें.