सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में : राष्ट्रपति, पीएम और गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात - यूपी की ताजा खबर
09:16 April 11
आज दिल्ली पहुंचेंगे यूपी के सीएम
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज साढ़े 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वे कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही, साढ़े 5 बजे राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आज दोपहर दो बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. साढ़े तीन बजे वे दिल्ली पहुंचेंगे. शाम 5.30 बजे वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. बता दें कि दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी साथ दिल्ली जाएंगे.