गोरखपुर:सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज विजयादशमी के मौके पर नाथ सम्प्रदाय के मुखिया होने की वजह से साधु-संतों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने के साथ ही विशेष रूप से निकलने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथजी की विशिष्ठ पूजन के साथ विजयादशमी कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने मुख्य मंदिर में श्रीनाथ जी व अन्य सभी देव विग्रहों का पूजन कर भोग लगाया. उनके साथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ व प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी समेत मंदिर के सभी पुजारी उपस्थित रहे.
बता दें कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में स्थापित महंत निभाते चले आ रहे हैं, जिसका वर्तमान में योगी आदित्यनाथ पर दायित्व है. इसके तहत वह संतों की आज लगने वाली अदालत में उनके बीच का विवाद सुलझाने का काम करेंगे.
वहीं, गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी की रात को पात्र पूजा का अनुष्ठान होता है. गोरक्षपीठाधीश्वर पात्र देवता के रूप में प्रतिष्ठित होते हैं. रात 9.30 बजे से शुरू होने वाले इस पूजन में पात्र देवता गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं.
पूजन के बाद संतों-योगियों की अदालत लगती है, जिसमें नाथपंथ की परम्परा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी की रात को गोरखनाथ मंदिर में पात्र देवता पीठाधीश्वर संतों के विवादों का निस्तारण करते हैं.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- दर्शनीय और आकर्षक मंदिर ही धर्म का व्यवहारिक रूप
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्यक्ष भी हैं. इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं. गोरक्षपीठाधीश्वर संतों के आपसी विवाद भी सुलझाते हैं.
विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करेंगे. पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है. पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए प्रतिष्ठित है.
मानसरोवर मंदिर में पूजा के बाद रामलीला प्रांगण में प्रभु श्रीराम को तिलक लगाएंगे CM योगी
नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ से विजयादशमी (शुक्रवार) को गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आज शाम 4 बजे के करीब शोभायात्रा निकलेगी.