उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की देंगे सौगात, जानिए क्या होंगी सुविधाएं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के युवाओं को नई सौगातें देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से लेकर कई विकास कार्यों का सीएम शिलान्यास करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 12:49 PM IST

गोरखपुर : खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. शहरवासियों को बहुत जल्द एक नए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सौगात मिलने जा रही है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम योगी शनिवार देर शाम गोरखपुर पहुंच सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुल 78 करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों की सौगात देंगे. 23 जुलाई की शाम भाटी विहार कॉलोनी में करीब चार बजे से प्रस्तावित समारोह में, सीएम योगी मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 63 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प समेत 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 68.11 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाएं शामिल हैं.

मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की सौगात (प्रतीकात्मक चित्र)
मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की सौगात (प्रतीकात्मक चित्र)

विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत स्वीकृत की गई है. करीब दो एकड़ में बनने वाला यह कांप्लेक्स खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार है. जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, 'मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज बनाया जाएगा. क्रिकेट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए नेट की भी सुविधा मिलेगी, यहां भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा. कॉम्प्लेक्स के मल्टी परपज हाल में स्क्वैश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की व्यवस्था कराई जाएगी.

मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की सौगात (प्रतीकात्मक चित्र)
मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की सौगात (प्रतीकात्मक चित्र)



मुख्यमंत्री रविवार को रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए, सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे. जीडीए की ओर से बनवाई जाने वाली इस रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत आएगी. जीडीए 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प कराएगा. डूडा की शिलान्यास वाली परियोजनाएं सड़क व नाली निर्माण से संबंधित हैं.

मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की सौगात (प्रतीकात्मक चित्र)
मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की सौगात (प्रतीकात्मक चित्र)
यह भी पढ़ें : प. बंगाल के मालदा में मणिपुर जैसी घटना, भीड़ ने दो आदिवासी महिलाओं की निर्वस्त्र कर पिटाई की

ABOUT THE AUTHOR

...view details