गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. योगी ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया. इस दौरान नामांकन कक्ष में उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. वहीं, योगी के प्रस्तावक के रूप में गोरखपुर शहर के शिक्षाविद, डॉक्टर, व्यापारी और समाजसेवी शामिल हैं.
उनके नामांकन में केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा यूपी भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल थे. नामांकन से पूर्व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने यूपी की जनता को बधाई दिया, जिन्होंने मोदी और योगी के विकास पर मुहर लगाते हुए देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर जनता यूपी में भाजपा को तीन सौ से अधिक सीटों पर जीत दिलाने जा रही है.