उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, राख और फूलों से खेलेंगे होली - sammat

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की देर रात गोरखपुर पहुंचे. जहां वह साधु-संतों के साथ 'सम्मत' की राख उड़ा कर होली खेलने की शुरुआत करेंगे. साथ ही घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल होंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Mar 21, 2019, 8:18 AM IST

गोरखपुर : होली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथगोरखपुर में साधु-संतों के साथ 'सम्मत' की राख उड़ा कर होली खेलने की शुरुआत करेंगे. वहीं बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार वह घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित भी करेंगे और होली की शुभकामनाएं देंगे.

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की देर रात विशेष विमान से गोरखपुर पहुंचे. वह टिकटों के वितरण में संसदीय बोर्ड की बैठक में व्यस्त होने की वजह से 1927 से चली आ रही होलिका दहन से पूर्व की शोभायात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे. ऐसा पहली बार हुआ कि गोरखनाथ मंदिर का कोई महंत इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया. वहीं आज सुबह वह नरसिंह भगवान शोभा यात्रा में शिरकत करके उत्साह बढ़ाएंगे और बरसों पुरानी परंपरा को भी कायम बनाए रखेंगे.

योगी महंत के रूप में सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर के साधु संतों के साथ राख की होली खेलेंगे. इसके बाद मंदिर के चबूतरे पर आयोजित फगुआ गीतों के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. मंदिर सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सुबह 8:30 बजे शामिल होकर लोगों के उत्साह को बढ़ाएंगे. इसके साथ ही गोरखपुर में होली का हुड़दंग भी शुरू हो जाएगा, जिसकी मौज मस्ती में लोग डूब जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details