उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तकनीक को अपनाने में संकोच न करें युवा: सीएम योगी - गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विभाग में विभागों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि विकसित हो रही तकनीकि को हमेशा सीखने की कोशिश करें. इससे भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे.

By

Published : Jun 22, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 3:16 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग के चार नए विभागों के भवन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही लोगों को नई-नई तकनीकों को तेजी के साथ अपनाने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर संबोधित भी किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि-

  • तकनीकि को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए और नहीं डरना चाहिए.
  • तकनीक के माध्यम से तमाम तरह के भ्रष्टाचार पकड़े जा रहे हैं.
  • तकनीक की वजह से अपराध रोके जा रहे हैं और विकास में भी तेजी लाई जा रही है.
  • सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ तकनीकी विश्वविद्यालयों को भी तकनीकों को अपनाना चाहिए.
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे.

सीएम ने विश्वविद्यालय की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि-

  • महज 5 साल में यह तकनीकी विश्वविद्यालय देश के टॉप तकनीकी विश्वविद्यालयों की सूची में इस वर्ष 16वें रैंक को हासिल किया.
  • उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह विश्वविद्यालय देश के अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शामिल होगा.
  • विश्वविद्यालय को शासन स्तर से जिस भी स्तर की मदद की जरूरत होगी उसे उनकी सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी.


मुख्यमंत्री गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन भारी बारिश के बीच अपने इस पहले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज को बताते हुए कहा कि-

  • उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में उनकी सरकार से पहले जमकर भ्रष्टाचार होता था.
  • इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ईपीएस सिस्टम को अपनाया गया.
  • हर कोटेदार की दुकान में इस मशीन को लगाने के साथ खाद्यान्न वितरण की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में कामयाब हुआ.
  • कार्ड धारकों को आधार नंबर से जोड़कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है.
  • पूरे प्रदेश में 80 हजार मशीनें लगाकर सफल खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है.
Last Updated : Jun 22, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details