उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, 629 करोड़ की सौगात देंगे - सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 629 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात जिले को देंगे.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 12:27 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक बार फिर 628.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वह जल निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. शिलान्यास और लोकार्पण समारोह महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में होगा, जहां मुख्यमंत्री करीब तीन बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सीएम 61.38 करोड़ रुपये की लागत वाली जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें सबसे महत्वपूर्ण गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है. इसके निर्माण पर 41.20 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके अलावा वह 20.18 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकृत व सुदृढ़ीकृत महावनखोर-नेतवर बाजार-कैम्पियरगंज मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास वाली सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं. कुल 193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. पेयजल की इन नई परियोजनाओं से शहर क्षेत्र के अलावा अन्य सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, सहजनवा, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव क्षेत्र के 193 गांवों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.


इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर कुल 70558 घरों के लोग लाभान्वित होंगे. इसके पूर्व 20 जून को मुख्यमंत्री ने 623 गांवों के लिए 2245.28 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. उल्लेखनीय यह भी है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 216167 घरों के लोग नल से पेयजल योजना के लाभ से लाभान्वित हो चुके हैं.

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं
गोरखपुर में शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता से ध्यान दें. साथ ही समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं जिससे किसी को भी परेशान न होना पड़े. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उनके स्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए. यदि कहीं कोई जमीन पर कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. सीएम ने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण, निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले- अन्न ब्रह्म है, इसका वितरण करके कोटेदार उठाएं मुफ्त लाभ

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर जनता दरबार: सीएम योगी ने सुनीं फरियादें, गंगा और गौरी के साथ भी बिताया समय

Last Updated : Sep 2, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details