गोरखपुर :केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ इंडिया (INDIA ) नाम से बने विपक्षी दलों के गठबंधन पर शनिवार को सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते को रोकने के लिए सभी दंगाई और दगाबाज एकजुट हुए हैं. परिवारवाद, जातिवाद की राजनीति करने वाले, देश को भ्रष्टाचार, लूट और अपराध में डुबोए रखने वाले नेता, मोदी और केंद्र की सरकार को घेरने के लिए एकजुटता दिखा रहे हैं. यह सफल होने वाली नहीं है.
629 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास :सीएम योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 629 करोड़ की लोक निर्माण और जल निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश के हर वर्ग की चिंता प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हों, यहां तक कि लोगों के घरों तक नल से शुद्ध पेयजल भी पहुंचाने में जुटे हों, ऐसे में विपक्षी दलों की एकजुटता पीएम मोदी के अभियानों के आगे कहीं टिकने वाली नहीं है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि आप पूरी मजबूती के साथ पीएम मोदी का साथ दीजिए, गोरखपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का विकास होगा. दुनिया में यूपी रोल मॉडल बनेगा.
कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे. जनता को गुमराह कर रहे विपक्षी :सीएम योगी ने कहा कि जो लोग बीजेपी की पहचान मिटाने में जुटे थे, आज वह अपनी पहचान बचाने के लिए परेशान हैं. इशारों-इशारों में योगी ने विपक्षियों पर खूब हमला बोला. कहा कि जिस गोरखपुर में उद्योगपति उद्योग लगाना नहीं चाहते थे, विकास कहीं दिखता नहीं था. आज उस गोरखपुर में रामगढ़ ताल के किनारे रात के 12 से 1 बजे तक बहू-बेटियां हों या शहर का कोई भी नागरिक. वह बेधड़क घूम रहा है. शहर में प्रवेश के लिए आप सभी के पास फोरलेन की सड़कों का जाल है. देश के बड़े शहरों को जाने के लिए 14 फ्लाइटों का कनेक्शन गोरखपुर से है. यह विकास विपक्षियों को दिखाई तो दे रहा है, फिर भी वह विभिन्न तरीके जनता को गुमराह करने में लगे हैं.
सीएम बोले-हम पर भरोसा रखिए :सीएम ने कहा कि आप हम पर भरोसा रखिए. रोजगार, सुरक्षा, विकास सब आपको मिलेगा. हर घर नल योजना से जो पानी आपके घर पहुंचेगा, वह बोतल बंद पानी से भी शुद्ध होगा. पानी तमाम बीमारियों का जड़ है. पूर्वांचल इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से दूषित पानी की वजह से ही ग्रसित रहा है. अब हम इस बीमारी का भी उन्मूलन करने की अंतिम चरण में हैं. प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आप सभी योगी -मोदी को मजबूत कीजिए. वे आपको चम्मच से खाना खिलाने भी आप तक पहुंचेंगे. सीएम योगी ने इस दौरान 628.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात गोरखपुर वासियों को दी. उन्होंने जल निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसमें 61.38 करोड़ रुपये की लागत वाली जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण उन्होंने किया. उनमें सबसे महत्वपूर्ण गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक मार्ग का फोरलेन और चौड़ीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है. इस पर 41.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. 70558 घरों को मिलेगा लाभ :20.18 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकृत व सुदृढ़ीकृत महावनखोर-नेतवर बाजार-कैम्पियरगंज मार्ग का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास वाली सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं. कुल 193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. पेयजल की इन नई परियोजनाओं से शहर क्षेत्र के अलावा अन्य सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, सहजनवा, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव क्षेत्र के 193 गांवों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर कुल 70558 घरों के लोग लाभान्वित होंगे.
यह भी पढ़ें :औद्योगिक प्रगति और युवाओं को सक्षम बनाने के लिए लगातार हो रही कोशिश, जल्द होगा दो दिनी यूपी स्किल क्वेस्ट
जरूरतमंदों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ, जनता की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें: सीएम योगी